16 मार्च को डॉ. नेभानी, 17 मार्च को पेट रोग के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे
कोरबा। पावर हाऊस रोड, कोरबा में संचालित श्वेता नर्सिंग होम के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस कड़ी में 16 मार्च शनिवार को सुबह 11 से 3 बजे तक श्री वेंकटेश सुपर स्पेशिलिटी रायपुर के प्रख्यात जोड़ एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ (लंदन से प्रशिक्षित) डॉ. निमेष नेभानी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। श्वेता नर्सिंग होम में उनका परामर्श लाभ के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधा भी प्राप्त की जा सकेगी। घुटने, कूल्हे एवं कंधे का प्रत्यारोपण, दूरबीन द्वारा घुटने एवं कंधे के लिगामेंट का इलाज, जोड़ों की विद्युतियों का इलाज, जोड़ों का दर्द और हड्डियों का गलना जैसी बीमारियों के उपचार की सुविधा श्वेता नर्सिंग होम में डॉ. निमेष नेभानी द्वारा प्रदान की जाएंगी। श्वेता नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ.बी.डी. अग्रवाल ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा प्राप्त करने के लिए अस्पताल में अग्रिम पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नगर व जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्वेता नर्सिंग होम निरंतर विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहा है।
0 पेट, लीवर व पेंक्रियाज के विशेषज्ञ डॉ. समर्थ शर्मा भी उपलब्ध
श्वेता नर्सिंग होम में एलाईट मेडसिटी बिलासपुर एवं दिल्ली के प्रसिद्ध पेट, लीवर व पेंक्रियाज रोग विशेषज्ञ डॉ. समर्थ शर्मा की भी सेवाएं प्राप्त होंगी। 17 मार्च रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक वे यहां उपलब्ध हैं। पेट में लंबे समय से दर्द रहना, छाती में जलन, खट्टी डकार आना, पेट फूलना, बार-बार हिचकी अथवा उल्टी आना, खाना निगलने में तकलीफ की जांच, बच्चों की भोजन नली में निगली हुई वस्तु को निकालना, आहार नली का रास्ता चौड़ा करना, दूरबीन द्वारा आंत की जांच, बार-बार दस्त लगना एवं खून आना, पीलिया, हेपेटाईटिस एवं लीवर सिरोसिस, पेट में टीबी, पेट में पानी भरना, पेट, आंत, लीवर के कैंसर, पेंक्रियाज संबंधित रोग, लंबे समय तकलीफ होना, पित्त नली में रुकावट (पथरी, कैंसर) का दूरबीन द्वारा इलाज की सुविधा व परामर्श डॉ. समर्थ शर्मा के द्वारा विशेष ओपीडी में प्रदाय की जाएगी।