कोरबा। एसईसीएल संचालन समिति की बैठक सोमवार को कम्पनी के मुखिया डॉ. प्रेमसागर मिश्रा की अध्यक्षता, निदेशक (वित्त) श्रीनिवासन, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पांडे (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), वी.एम. मनोहर (सीटू), मजरुल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), एके पांडे (सीएमओएआई) एवं विभीन्न विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या का पहली बैठक में अभिनंदन किया गया। बैठक के प्रारम्भ में निदेशक कार्मिक द्वारा रोज़ बड एवं किताब भेंट कर समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया। कोल इण्डिया कार्पोरेट गीत व कार्य के दौरान दिवंगत श्रमवीरों को मौन श्रद्धांजली के बाद बैठक में सदस्यों द्वारा सुरक्षा शपथ ली गई। बैठक में सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने वित्त वर्ष 2022-23 के उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, ओबीआर के बारे में बताया एवं 2023-24 के नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयारियों पर चर्चा की। चिकित्सा, कार्मिक/औद्योगिक संबंध/कर्मचारी स्थापना, सिविल, सीएसआर, श्रमशक्ति आदि विभागों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कर्मचारियों की पदोन्नति, स्थानांतरण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा, पीएफ़/पेंशन आदि विषयों पर समिति के सदस्यों द्वारा विचार रखे गए। प्रबंधन द्वारा प्राप्त विभिन्न बिन्दुओं पर नियमानुसार अविलम्ब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।