कोरबा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से स्वच्छ, स्वस्थ व नवीन भारत के निर्माण को जन आंदोलन के रूप में मनाते हुए समर्पित सेवा के लिए देशवासियों को प्रेरित करना है।
इसी कड़ी में नगर पालिक निगम के संयोजकत्व में स्वच्छता दौड़, श्रमदान तथा स्वच्छता शपथ का कार्यक्रम किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम नारायण सोनी तथा आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने कोसाबाड़ी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता दौड़ को रवाना किया। महाविद्यालयों व विद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों व अधिकारियों ने भाग लिया। सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा देने, शौचालयों के उपयोग से शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने,  गीले व सूखे कचरे के पृथक-पृथक संग्रहण के माध्यम से रिड्यूस रिसाइकल, रियूस को बढ़ावा देने हेतु युवाओं ने नारे लगाए। महाराणा प्रताप चौक के पास मेला ग्राउंड में स्वयंसवकों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक संग्रहण हेतु श्रमदान किया। राजस्व मंत्री ने भी श्रमदान में भाग लेकर युवाओं व सभी स्वच्छाग्रहियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, स्वच्छता अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, वरिष्ठ अभियंता मनोरंजन सरकार, गौरव सिंह, स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, मनीष चंद्रा, राजेंद्र कुमार यादव, सनीराव जगताप, चमन पटेल, देवांश कुमार, वर्णिता, सीमा बाखला, पूजा गुप्ता, घनश्याम शाह, मनीष कंवर, मनोरमा पंडित, चंद्रमुखी पाण्डेय, अभिषेक कर्ष, विशाल कुमार का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *