दिव्य झांकियों का दर्शन, लाईट का रहा आकर्षण
कोरबा। हिन्दू नववर्ष का स्वागत ऊर्जाधानी में हिन्दूवादी संगठनों के द्वारा भव्य और दिव्य शोभायात्राओं का आयोजन के साथ किया गया। शोभायात्राओं में हजारों की संख्या में रामभक्त व नगरजन, महिलाएं, बच्चे शामिल हुए।
शहर के कोसाबाड़ी से लेकर सीतामणी तक और उपनगरीय इलाकों से लेकर गांवों तक लोग भगवामय नजर आये और जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा। सीतामणी से प्रारंभ शोभा यात्रा में विशेष तौर पर भागवतकथा वाचक आचार्य काष्र्णि नागेन्द्र महाराज रथ पर सवार होकर नगरजनों को आशीर्वाद देते रहे। रथ पर भगवान राम-लक्ष्मण-जानकी-हनुमान, ब्रम्हा-विष्णु-महेश का भी स्वरूप नगरजनों के लिए श्रद्धा का केन्द्र रहा। ऊंट, घोड़े, कठपुतली नृत्य, पंजाब की बैण्ड पार्टी, उड़ीसा का प्रसिद्ध नगाड़ा वाद्य, कोलकाता की ढाकी का वादन, महाराष्ट्र से आई युवतियों की टोली के द्वारा दी गई प्रस्तुतियां, कर्मा नर्तक पुरुष व महिला दल की प्रस्तुति और बस्तर के परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ नर्तकों के थिरकते कदम से कदम-ताल मिलाकर लोग झूमते-नाचते रहे। महाकाल का रौद्र रूप और भस्म देखते ही बनता था।
दिव्य झांकियों के दर्शन के साथ-साथ विशेष लाईटिंग, विभिन्न प्रान्तों से बुलाये गये कलाकारों द्वारा निर्मित जीवंत झांकियां, नृत्य कलाओं का प्रदर्शन वाद्य यंत्रों का वादन आकर्षण का केन्द्र रहे। इस बार अलग-अलग स्थानों पर स्टेज शो भी कराया गया जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने भक्ति गीतों की धुन पर अपनी आस्था झूम-नाचकर प्रकट की। सीतामणी से नया बस स्टैण्ड हिन्दू क्रांति सेना एवं कोसाबड़ी से टीपी नगर चौक तक सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले आयोजित शोभायात्राओं में भी डीजे और बैण्ड की धुन पर युवक-युवतियां, महिलाएं नाचते-झूमते रहे। घंटाघर चौक पर आदियोगी का लेजर लाईट शो तथा महाराणाप्रताप चौक पर आतिशबाजियों के साथ अभिषेक एवं सीएसईबी चौक पर आरती का आकर्षण रहा।