कोरबा। शासकीय हाईस्कूल दादरखुर्द में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं नशा निवारण दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता यादव शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष दाऊलाल साहू, विधायक प्रतिनिधि अरुण यादव द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया। नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया। वहीं कक्षा 9वीं के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल भी प्रदान की गई। वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता यादव ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। विधायक प्रतिनिधि अरुण यादव द्वारा प्रतिदिन विद्यालय आने एवं पालकों को भी समय-समय पर स्कूल आते रहने कहा गया। प्राचार्य श्रीमती मंजू तिवारी द्वारा पालकों एवं सभी बच्चों को हाईस्कूल दादरखुर्द को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी माध्यम बनाए जाने से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी गई। अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर सभी को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य श्रीमती मंजू तिवारी ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, नशा से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में व्याख्याता श्रीमती शशि तंबोली, श्रीमती सुल्ताना खानम, श्रीमती श्याम बाई बघेल, श्रीमती चंद्रकिरण कुर्मी, श्रीमती तृप्ति गुप्ता, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों सहित अन्य उपस्थित थे।