कोरबा। एक महिला को शासकीय जमीन बेचकर उसके साथ एक लाख 50 हजार रुपए की ठगी के 5 साल पुराने मामले में शिकायत उपरांत कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
इस मामले की पीडि़ता इमलीडुग्गू निवासी लक्ष्मी देवी चौहान पति घनश्याम प्रसाद ने बताया कि पूर्व परिचित निक्की वाल्टर के द्वारा हुसैन खान, प्रदीप पटेल और हरीश यादव से परिचय कराया गया था। हरीश यादव ने ग्राम दादरखुर्द वार्ड 21 में दीपक डेयरी फार्म के पास 4 डिसमिल जमीन को खुद के स्वामित्व की बताकर 2 लाख 80 हजार रूपए में बेचने की बात कही थी। लक्ष्मी जमीन खरीदने को तैयार हो गई तब तीनों को एडवांस की रकम एक लाख 50 हजार रूपए प्रदान किया गया था जिसमें 30 हजार नगद और एक लाख 20 हजार चेक के माध्यम से दिया गया था। भूमि पर काबिज होने के लिए जब लक्ष्मी बाउंड्रीवाल निर्माण कराने गई तो किसी अन्य व्यक्ति ने जमीन को अपना बताकर काम रूकवा दिया। जब रानी रोड पुरानी बस्ती निवासी हुसैन खान, अग्रसेन चौक निवासी प्रदीप पटेल और रामसागर पारा निवासी हरीश यादव से संपर्क किया तो एकराय होकर धमकी देने लगे। महिला ने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त तीनों ने धोखाधड़ी कर जमीन बेचकर राशि हड़प कर लिया है जिसके चलते आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने हुसैन खान, प्रदीप पटेल और हरीश यादव के विरूद्ध धारा 120 बी, 34, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इनमें से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *