कोरबा। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित आचार संहिता के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण की सीधी निगरानी व मार्गदर्शन में जिले भर में पुलिसिंग में कसावट लाई गई है।
एसपी के निर्देश व मार्गदर्शन में आज शाम पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों में खौफ का संदेश दिया। पुलिस अधिकारियों व जवानों ने पैदल शहर का भ्रमण किया वहीं इस दौरान पुलिस वाहनों के सायरन से क्षेत्र गूंजता रहा। एसपी उदयकिरण के द्वारा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने तथा संदिग्ध गतिविधियों, संदिग्ध लोगों और बाहरी आवाजाही पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया है। जिले की प्रारंभिक और अंतिम सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ शहर के भीतर व आंतरिक इलाकों में भी गहन छानबीन के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात इमलीडुग्गू गौमाता चौक पर तैनात रहकर 14 वाहनों के चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की है। वाहनों की गहन जांच एवं वाहनों में सवार लोगों के साथ-साथ मौजूद सामानों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
0 कानून व्यवस्था में सहयोग करें : एसपी
पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण ने जिलावासियों सहित राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता से संबंधित निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कर व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी तरह के मामलों में कानून हाथ में न लें और कोई भी शिकायत या दिक्कत होने पर नजदीकी थाना अथवा चौकी में सूचित करें। पुलिस के कंट्रोल रूम 94791-93399 पर अविलंब संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *