कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुण्डा में हिन्दी विषय के व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार खुंटे को सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर, राजस्थान से शोध निर्देशक डॉ. पूनमलता मिढा प्राध्यापक, सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर तथा सह-निर्देशक डॉ. प्यारेलाल आदिले प्राचार्य, जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा छत्तीसगढ़ , डॉ.अनु चौधरी प्राध्यापक,सनराइज यूनिवर्सिटी के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान किया गया है। डॉ. खुंटे ने हिन्दी विषय अंतर्गत बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का सामाजिक आन्दोलनों में योगदान विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। डॉ.सुरेन्द्र खुंटे विभिन्न सामाजिक मंचों में वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाते रहे हैं। वे उत्कृष्ट बी.एल.ओ.के रूप में भी पुरस्कृत हो चुके हैं। राज्य की बोर्ड परीक्षा में लगातार तीन से अधिक वर्षों तक शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर महापौर एवं विभाग के द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। डॉ. खुंटे के सामाजिक, आर्थिक एवं दिन विशेष पर आलेख छग से प्रकाशित सतनाम संदेश सहित अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ.खुंटे की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.प्यारेलाल आदिले, लक्ष्मीकांत साहू, श्रीमती विन्ध्येश्वरी खुंटे प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय नरईबोध आदि ने बधाईयां दी है।