कोरबा। विश्व डाक्टर्स-डे पर श्रीवास (नाई) कल्याण समिति द्वारा समाज के युवाओं में रक्तदान के लिए जागरूकता लाने और सकारात्मक दिशा देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंजनी कुंज, श्रीवास सामुदायिक भवन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संवेदना ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर उपरांत सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह उपस्थित अतिथियों एवं समाज प्रमुखों द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम में अतिथि केश शिल्प कला बोर्ड के डायरेक्टर शीत श्रीवास सहित समाज के 60 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
केश शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, सदस्य शीत श्रीवास, धुनष श्रीवास, विजय सेन ने आयोजन को सराहा। केश शिल्प कला बोर्ड के गठन के बाद अब तक किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी समाज के हित में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। घनश्याम श्रीवास, राकेश कुमार श्रीवास, रिखीराम श्रीवास, लोकनाथ सेन, ज्योति श्रीवास सहित उपस्थिति पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष मोहन लाल श्रीवास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन महासचिव शत्रुहन श्रीवास ने किया। रक्तदान शिविर में कन्हैयालाल श्रीवास, कृष्ण कुमार, रामानुज प्रसाद, रमेश, उदय, प्रमोद, सत्यवान, दुकालू, लक्ष्मीनारायण, आरएन श्रीवास, कैलाश, मदन, लक्ष्मी, रामानुज, संतोष, देवचरण, अशोक, तुलेश, संतोष, रामकुमार, राजकुमार एवं महिला प्रकोष्ठ श्रीमति ममता श्रीवास ,कौशिल्या श्रीवास, शकुन श्रीवास, चुन्नी श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *