कोरबा। जिले की स्नेहा बंजारे ने सीनियर वर्ग में 68 किग्रा में रजत पदक प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया है। कोच खेत्रों महानंद ने जानकारी दी कि स्नेहा बंजारे ने लगातार 11 अलग-अलग देशों से जीतकर फाइनल राउंड में जगह बनाई एवं फाइनल राउंड (इजिप्ट) मिस्र देश के साथ लडक़र सिल्वर मेडल का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में अमेरिका, इंग्लैंड, रुस, जॉर्डन समेत 84 देशों ने हिस्सा लिया एवं भारत देश से 49 खिलाडिय़ो चयनित किए गए थे एवं छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का सिलेक्शन हुआ था।
स्नेहा एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी है। वर्ष बचपन से लगातार कराते में अभ्यासरत है।स्नेहा वर्तमान मे गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी में एमपीएड फाइनल ईयर की छात्रा है। वर्ष 2023 में गुरुघासीदास विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए स्नेहा बंजारे ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रजत पदक प्राप्त कर कराते में छत्तीसगढ़ एवं जीजीयू को पहला मेडल दिलाया था। वर्ष 2023 में हुए एशियन कराते प्रतियोगिता के सिलेक्शन में छत्तीसगढ़ से पहली महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे रही है। साथ ही कई राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त का ज़िले एवं प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। स्कूल पढ़ाई के दौरान एसजीएफआई में भी डीएवी स्कूल से खेलते हुए भी मेडलिस्ट रही है। स्नेहा के प्रेरणा और मार्गदर्शक अपने बड़े भाई है।