कोरबा। जिले के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा के द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के साथ-साथ यहां की आवश्यक जरूरतों को भी पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। विधायक के सतत प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लैंगा-सैला- सेमरा-जिल्दा मार्ग पर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए शासन से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 14.30 किलोमीटर के इस कार्य में 19 करोड़ 45 लाख 97000 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हुई है।छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्रालय द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। विभागीय उप सचिव एसएन श्रीवास्तव ने नाबार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 के बजट में इसे शामिल करने की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया है। श्री केरकेट्टा ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों के मंत्रियों से संपर्क में हैं। यहां की जनता की मांग और जरूरत के अनुरूप आगे भी विकास कार्य कराए जाएंगे एवं हरसंभव कोशिश होगी कि जनता की अपेक्षाएं और जरूरतें पूरी हों। विधायक ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित निर्माण को स्वीकृति मिल जाने से आने वाले वर्षों में आवागमन सुगम होगा व इस मार्ग पर निर्भर ग्रामवासियों को राहत मिलेगी।