कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा पूर्व में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रजनीश जांगड़े मुख्य अभियंता (उत्पादन) एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सुरक्षा सैनिकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड का नेतृत्व सुरक्षा उपनिरीक्षक कमलेश कुमार निषाद के निर्देशन पर अनिल बेक द्वारा किया गया। विद्युत गृह विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पीपी कुजूर, एएस मरावी, बी टोप्पो, राकेश जैन, अतुल कुमार तिर्की, एस गावसिन्दे अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता सीएस रघुराम, एमएल साहू, नवीन मानिक, जे.एल.वर्मा, सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिमा कुजूर, श्रीमती अनिला रघुराम एवं श्रीमती रोशनी तिर्की तथा कार्यरत अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 60 कर्मियों को उनके योग्यतापूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिंकी राठौर, कु. रजनी मरावी तथा आभार प्रदर्शन ए.एस.मरावी अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सी.एस.रघुराम प्रभारी कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया व सफल बनाने में कन्हैया लाल कैवर्त, मोहन साहू, आई एंड सी तथा सिविल विभाग के कर्मियों का सहयोग रहा।