0 नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव
कोरबा। मड़वारानी के पास खरहरकुड़ा में स्थित ग्रामीण सीबीएसई विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह थे। अध्यक्षता लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा ट्रस्ट के चेयरमेन राजकुमार अग्रवाल ने की।
अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम में ग्रामीण और निर्धन बच्चों को कम फीस में उत्कृष्ट शिक्षा देना सबसे बड़ा समाज सेवा का काम है। विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए वार्षिकोत्सव सबसे बड़ा मंच है। इस तरह के समारोह से जहां बच्चों की कला उभरती है, वहीं उनकी नेतृत्व क्षमता को भी बल मिलता है। विशिष्ट अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डी 32 33 सी-पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर दर्शन अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल प्राचार्य पी. के.पानी, उप प्राचार्य श्रीमती अनीता चटर्जी, सुभाष चंद्र अनंत सहित विद्यार्थी व उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।