खरमोरा से दादर चौक तक बीटी सड़क, सामुदायिक भवन व पहुंच मार्ग भी


कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 31 को 2 करोड़ 6 लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात प्राप्त हुई है। राजस्व मंत्री ने गुरूवार को इन विकास कार्यो का भूमिपूजन कर शुभारंभ कराया। विकास कार्यों के तहत  खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी से दादर चौक तक 1 करोड 86 लाख की लागत से बी.टी.रोड का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। कुम्हार मोहल्ला दादरखुर्द में विधायक मद के 13 लाख 09 हजार रूपये से सामुदायिक भवन तथा वार्ड 31 में तालाब से मुक्तिधाम तक 7 लाख 34 हजार रूपये से पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य सम्पन्न होना है। इस मौके पर महापौर ने कहा कि कोरबा के विकास और यहॉं की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास हो रहा है। वार्ड पार्षद श्रीमती अनिता यादव ने विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 
भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, ठाकुर अवधेश सिंह, सुकुंदी राम यादव, अरूण यादव, निगम के कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल, बिसाहू कुम्हार, संतोष थवाईत, मंगलू यादव, हरिराम पटेल, राजकुमार प्रजापति, उत्तरा देवी कुम्भकार, सीताराम लहरे, बद्रीप्रसाद कुम्हार, प्रभाती पटेल, लक्ष्मी गुप्ता, ननकी प्रजापति, पुनीबाई प्रजापति, इंदिरा प्रजापति, सहसराम राठिया, गजाधर प्रजापति, रामेश्वरी प्रजापति, सुनीता प्रजापति आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *