कोरबा। बैंकों के ग्राहकों से होने वाली धोखाधड़ी एवं ठगी के संबंध में जागरुक करने के लिए हेल्प एज इंडिया रायपुर एवं बालको सेवानिवृत्त मैत्री संघ एवं बालकोनगर के तत्वावधान में डिजिटल सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। अनुभव भवन बालको नगर में प्रशिक्षण मुकेश कुमार चेलक, सुश्री सुरभि, नरोत्तम एवं सुश्री रामेश्वरी के द्वारा विभिन्न विषयों पर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर-वीडियो के माध्यम से बताया गया कि किसी तरह से पासवर्ड, ओटीपी, मोबाइल लॉक एवं ऑनलाइन प्रोसेस आदि के जरिए झांसा देकर धोखाधड़ी व ठगी की जाती है। इस दौरान सेवानिवृत्त मैत्री संघ से पुरुषोत्तम लाल सोनी, केएन सेठ, धर्मेंद्र सिंह यादव सहित 30 वरिष्ठ सदस्यों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।