कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा / ब्यूरो रिपोर्ट :- कटघोरा वन मंडल में अवैध पेड़ों की कटाई जोरों पर है, कटघोरा वन मंडल अधिकारी शमा फारुकी के निर्देशन में अवैध कटाई करने वाले पर कार्रवाई की गई है, इसी कड़ी में कल वन विभाग द्वारा सर्च वारेंट जारी कर ऐतमा नगर रेंज के माचाडोली में दूसरे रेंज के अफसरों की टीम बनाकर विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें माचाडोली में तीजू यादव के घर से सााल एवं अन्य प्रजाति की लकड़ी लगभग 1.01 घन मीटर बल्ली लकड़ी बरामद की गई है, साथ ही घर के अंदर पटाव मेें 200 नग सरई के पल्ले जो कि घर के में लगे थे। इस कार्यवाही से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया,चर्चा यह भी है कि जंगली लकड़ियों की अवैध कटाई वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत में लंबे अर्से से इस क्षेत्र में चल रहा है। जिसकी शिकायत कटघोरा वन मंडलाधिकारी शमा फ़ारूक़ी को मिलने के बाद अफसरों की टीम बनाकर सुबह 7:00 बजे माचाडोली में छापामार कार्यवाही की गई जहां ऐतमा नगर रेंज के जंगलों में पेड़ों की कटाई के साथ साथ अवैध मुरूम का भी खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत विभाग को कई बार दी गई थी, लेकिन उस पर अनदेखी की जा रही थी। वन मंडल अधिकारी समय फारुकी के आने के बाद वन विभाग ने अवैध काम करने वालों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है जिसकी निगरानी दूसरे रेंज के अफसरों को दी गई है जानकार बताते हैं कि अगर इस क्षेत्र में इसी तरह और कई मकानों में दबिश दी गई ,तो कई मकानों में अवैध इमारती लकड़ी और फर्नीचर  मिलेंगे। इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध पेड़ कटाई का खेल चला आ रहा है। इस पूरे  कार्यवाही में डीएफओ कटघोरा द्वारा सर्च वारंट जारी कर छापामार कार्यवाही की गई , एतमा नगर रेंज के किसी भी कर्मचारी को शामिल नहीं किया गया था ,जो कहीं ना कहीं कर्मचारियो के साथ गांठ होने की ओर इशारा कर रही है ।तीजू राम रिटायर डिप्टी रेंजर के चहेते माने जाते हैं और लंबे समय से इमारती लकड़ी की तस्करी कर रहा है।  इस क्षेत्र में वन विभाग को लगातार कार्यवाही करने की जरूरत महसूस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed