कोरबा। शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में पब्लिक टॉयलेट पर आगजनी की घटना सामने आई। पब्लिक टॉयलेट में आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार घटना अल सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी/कर्मचारी सहित आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखने लगीं। स्टेशन मास्टर एके गुप्ता मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई। घंटों मशक्कत के बाद दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने बताया कि जब वह आग की सूचना पाकर पहुंचे तो देखा कि पब्लिक टॉयलेट के पास कपड़ों का ढेर पड़ा था और ऐसा लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर इसमें आग लगाई है। संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि किसी असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण आगजनी की घटना घटी। इसकी सूचना उसने रेलवे आरपीएफ पोस्ट कोतवाली थाना पुलिस को दी, मामले की जांच की जा रही है।