कोरबा। मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर पालिक निगम के दर्री जोन में दबिश देकर प्रार्थी ठेकेदार मनक साहू निवासी वार्ड क्रमांक-15 ढोढ़ीपारा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डी.सी. सोनकर ए.ई. व देवेन्द्र स्वर्णकार एसई दर्री जोन को गिरफ्तार किया है।
घटना इस प्रकार है कि अरोपी डी.सी. सोनकर ने नगर निगम क्षेत्र में प्रार्थी ठेकेदार से निर्माण कार्य से सम्बंधित उपयोग भुगतान किए गए रनिंग बिल व फाइनल बिल की राशि करीब 21 लाख रुपये में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी जो कुल 42000 रुपये होती थी। प्रार्थी द्वारा इस बात की शिकायत एसीबी बिलासपुर में किए जाने पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने से अरोपी सोनकर द्वारा 42000 की जगह 35000 रुपये लेने हेतु सहमति दी गई। योजना अनुसार आज 18 जून को प्रार्थी जब सोनकर को रिश्वत की रकम 35000 रुपये देने निगम कार्यालय कोरबा गया तो सोनकर ने अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को दर्री जोन कार्यालय में राशि देने हेतु प्रार्थी को कहा। प्रार्थी द्वारा अरोपी देवेंद्र को रिश्वत रकम दर्री जोन कार्यालय में देने पर रिश्वत रकम के साथ उसे पकड़ा गया। दोनों अरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाहियां की जा रही है।