कोरबा। पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने एवं उनके खिलाफ की जा रही कार्यवाही के विरूद्ध देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को 5 अप्रैल को राहुल गांधी के समर्थन में सोशल मीडिया कैम्पेन चलाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की अपील की है। कार्यकर्ता फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का उपयोग कर सकते हैं और इस हैशटैग CGStandsWithRahulGandhi के साथ सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच यह कैम्पेन चलेगा। अध्यक्ष द्वय ने राहुल गांधी के समर्थन में इन बिंदुओं से मिलते जुलते स्वयं की आवाज में वीडियो अपलोड करने अपील की है। 

राहुल गांधी के मसले पर युवा कांग्रेस द्वारा जय भारत, जय सत्याग्रह आंदोलन आज से शुरू किया जा रहा है। युवा कांग्रेस इसके तहत पोस्टकार्ड अभियान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल करेगी। पोस्ट कार्ड अभियान में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र सहित बूथ स्तर पर लोगों की राय ली जायेगी और एकत्रित कर सवालों के जवाब प्रधानमंत्री से मांगेंगे। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि इन सवालों में 1.गौतम अडानी ने अब तक बीजेपी को चुनावी फण्ड में कितना करोड़ दिया? 2.प्रधानमंत्री जी आपके आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडानी को विदेशों में कितने ठेके मिले? 3. कृपया हमें वह सूत्र बताएं जिनकी बदौलत आपका प्रिय मित्र अडानी दुनिया में 609 स्थान से 8 वर्षों में विश्व का दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *