रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : नगर निगम की बहुत सी गाड़ियां इन दिनों बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही हैं. अनफिट गाड़ियां कागजों में फिट है, लेकिन वास्तव में गाड़ियां बुरी स्थिति में है. सड़कों में खुलेआम अनफिट गाड़ियों के चलने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है.

नगर निगम के मोटर वर्कशॉप पर जब गाड़ियों का जायजा लिया गया तो गाड़ियों की हालत खराब पाई गई. कुछ गाड़ियां ऐसी है जिनकी स्थिति बेहद ही खराब है. गाड़ियों के टायर पूरी तरह से फट चुके है, जो सड़कों पर चलने के लायक नहीं है. इसके बावजूद भी वह गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. गाड़ियों के इंडिकेटर और सुरक्षा के जो मापदंड होने चाहिए वह भी पूरी तरह से नहीं हैं, ऐसे में नगर निगम की गाड़ियां हादसे को न्योता दे रही हैं.

Unfit vehicles of Municipal Corporation are running on roads in raipur

निगम की गाड़ीअनफिट गाड़ियां दौड़ रही सड़कों पर



‘जल्द गाड़ी होगी फीट’

नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, कुछ दिनों पहले मेयर इन काउंसिल की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई. अगर गाड़ियां अनफिट है, तो उसका फिटनेस करवा लिया जाएगा.

पंजीयन भी हो सकता है निरस्त

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. यदि नगर निगम की गाड़ियां अनफिट है, फिटनेस नहीं है तो आरटीओ की ओर से फिटनेस इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी. बातचीत करके नगर निगम के अधिकारियों के साथ गाड़ियों के फिटनेस की जांच की जाएगी, यदि गाड़ियों में कमी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गाड़ियों में ज्यादा गड़बड़ी है तो उनका पंजीयन भी निरस्त किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *