रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : आज (गुरुवार) मोती बाग पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. नगर निगम के रावण वाटर फिल्टर के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि आज यानी 15 अक्टूबर को रायपुर पुलिस लाइन जल प्रदाय योजना के अंतर्गत प्रस्तावित राइजिंग मेन में इंटरकनेक्शन काम किया जाएगा. इस वजह से मोतीबाग की ओर जाने वाली मुख्य राइजिंग लाइन बंद रहेगी.
हजारों लोग होंगे प्रभावित – नगर निगम फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मोती बाग ओवरहेड टैंक की ओर जाने वाली मुख्य लाइन को बंद रखी जाएगी. इसके कारण 15 अक्टूबर को सुबह पानी की पूर्ति के बाद शाम को मोती बाग क्षेत्र, मुख्यमंत्री निवास और राज भवन में जल प्रदान आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा. इससे हजारों लोग पानी की समस्या से प्रभावित होंगे. रायपुर शहर स्थित अन्य जलगारों और पावर पंपों से जल प्रदान की सेवा पहेली की तरह जारी रहेगी.