रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना : राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में चाकूबाजी के मामले दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले जयस्तंभ चौक में अज्ञात आरोपी ने एक कार सवार पर चाकू से हमला कर दिया. आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले आरोपी मौके से फरार हो गया.
सिग्नल पर दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि जब कार सवार ने सिग्नल पर अपनी गाड़ी रोकी, तभी पीछे से आरोपी कार सवार के शीशे को ठोककर उसे नीचे करने को कहा. जैसे ही कार सवार ने शीशा नीचे किया आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग खड़ा हुआ.
शहर के बाहर का घायल युवक
कार में 4 लोग सवार थे. घटना के बाद कार में सवार तीन साथियों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि कार सवार रायपुर के बाहर के हैं. किसने कार सवार पर हमला किया और वार करने की वजह क्या थी, आरोपी के साथ और कितने लोग मिले थे, इसके बारे में अभी पता लगाया जा रहा है.