कोरबा। कोरबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय के साथ अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान रामपुर विधानसभा के पठियापाली में जनसभा में पहुँची। स्थानीय कार्यकर्ताओ ने सरोज पांडेय एवं कौशल्या साय का स्वागत किया।
सरोज पांडेय ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में वह हर एक जनकल्याणकारी योजना बनाई जिससे समाज के हर वर्ग उत्थान हुआ है। आदिवासियों के लिए भी केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वनबंधु विकास योजना के तहत, एसटी युवाओं द्वारा उद्यमिता/स्टार्ट-अप परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए एक उद्यम पूंजी कोष स्थापित किया है। लघु वन उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित कर बड़ी योजना बनाई है, और प्रधानमंत्री जनजातीय विकास मिशन के माध्यम से आदिवासी उत्पादों के लिए विपणन सहायता प्रदान कराई जा रही है। सरोज पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ जनता को अपना परिवार माना और उनके लिए आयुष्मान, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, महतारी वंदन, तेंदूपत्ता खरीदी एवं लघुवनोपज से सम्बंधित सहित कई योजनाएं बनाई है जिससे जनता के जीवन में बदलाव आये है।सरोज पांडेय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जनता के पैसों में भ्रष्टाचार करके बंदरबाट किया और पूरे 5 साल जमकर घोटाले किये। मुख्यमंत्री साय की पत्नी ने रामपुर की जनता से कहा मैं सरोज पांडेय के लिए वोट और आशीर्वाद मांगने आई हूं। सरोज पांडेय हर घर और जन जन के साथ समूचे विधानसभा की चिंता और विकास के काम करेंगी। कार्यक्रम के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, भाजपा जिला डॉ.राजीव सिंह, पूर्व विधायक मनहरण राठौर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन्तला कंवर, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष झामलाल साहू, धनेश्वरी कंवर, नरेंद्र बिंझवार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed