कोरबा। दांतों को सुरक्षित और सेहत भरी मुस्कान लेने के लिए रात को ब्रश कर सोना जरूरी है। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सरफराज ने नववर्ष में जनजागरण अभियान प्रारंभ किया है। 7 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क अभियान चलाया जाएगा। 
प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता कर डॉ. सरफराज ने बताया कि देश में दंत चिकित्सा एवं मुख स्वास्थ्य की जागरुकता बहुत कम है जिसको बढ़ावा मिलना चाहिए। दांतों की सफाई को नजरंदाज करने से दांतों में सड़न, पायरिया यहां तक कि मुंह के कैंसर का भी खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने दंत चिकित्सा एवं ओरल हाइजीन के लिए जागरुक रहने की बात कही ताकि इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में बेहतर स्वास्थ्य का लाभ उठा सकें। डॉ. सरफराज व उनकी टीम ने यह मुहिम शुरू की है। वर्ष 2023 के लिए डेंटल हाइजीन को अपना रिजाल्यूशन निर्धारित करते हुए कोरबा के अलग-अलग संस्थानों में नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 7 जनवरी तक किया जा रहा है। 
0 फास्ट फूड खाने से टेढ़े-मेढ़े दांत 
डॉ. सरफराज के अनुसार फास्ट फूड खाने से ही बच्चों में कई प्रकार के विकार उत्पन्न हो रहे हैं। दांतों के टेढ़े-मेढ़े और जबड़ों का विकास नहीं होने से दूध के दांत टूटने के बाद दांत भी समय पर नहीं आते हैं। रात को ब्रश कर सोने से ही समस्या का समाधान हो सकता है। प्रत्येक दो दिन में छाले की शिकायत को लेकर मुंह के कैंसर का एक मरीज उनके पास आता है। बच्चों की जिद्द को पूरा करने पालक ही उनके दांतों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 50 प्रतिशत से ऊपर लोग दांतों के सड़न के शिकार हो रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *