कोरबा। विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव 16 एवं 17 नवम्बर को जनपद पंचायत करतला में आयोजित हुआ। जनपद के 78 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया।
इस अवसर पर जनपद सीईओ सुश्री रुचि शार्दुल ने कहा कि हमारी संस्कृति, लोकगीत, लोकनृत्य छत्तीसगढ़ की धरोहर है। इस परंपरा को बनाये रखने एवं बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने कहा कि समस्त युवाओं एवं प्रतिभागियो को सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद से जोड़ने और उनकी प्रतिभा कौशल को निखारने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर 18 विधाओं में खेल-कूद एवं 18 विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए। पुरुष वर्ग में कबड्डी 15-40 वर्ष प्रथम-जमनीपाली, 40 से ऊपर कबड्डी प्रथम-पठियापाली, महिला कबड्डी प्रथम-बोतली एवं खो-खो महिला प्रथम- चैनपुर, खो-खो पुरुष प्रथम-चैनपुर, भौरा प्रथम-करतला, गेड़ी प्रथम-नवापारा रहे। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य 15 से 40 वर्ष में प्रथम चोरभठ्ठी, लोकनृत्य 40 वर्ष से ऊपर प्रथम-टिमनभौना, लोकगीत 15 से 40 वर्ष में कोटमेर, 40 वर्ष से ऊपर में प्रथम नोनबिर्रा रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को जनपद कार्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।