कोरबा)। एक सप्ताह पूर्व घर में अकेली 20 वर्षीय युवती की निर्दयतापूर्वक हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी शाहबान खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसे राजनांदगांव जिले से कोरबा पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। चार अलग-अलग टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थीं। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की मदद एवं आरोपी के बैंक डिटेल के माध्यम से उस तक पहुंचा जा सका। भागने में सहयोग करने वाले मेमेरा भाई को भी गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत पंपहाउस कालोनी निवासी बुधराम पन्ना पिता रूप साय पन्ना की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी नील कुसुम पन्ना की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी और दोपहर करीब 12 बजे भाई निलेश घर लौटा तो उसे हत्या का पता चला। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी का जूता, अंडरवियर, शर्ट, एक थैला सहित आधार कार्ड, फ्लाइट एवं बस का टिकट बरामद किया था। अपराध दर्ज कर फरार आरोपी शहबान खान की तलाश शुरू की गई जिसका आधार कार्ड मौके से मिला था। वह अहमदाबाद से रायपुर तक फ्लाइट से और फिर रायपुर से कोरबा तक बस से आया था जिसके प्रमाण टिकट से मिले। 
0 चार टीमों को सीसीटीवी से मिली बड़ी मदद 
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आरोपी के गिरफ्तारी हेतु चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के आने-जाने और ठहरने के बारे में जानकारी जुटाई गई जिसमें पता चला कि वह नया बस स्टैंड से टैक्सी में सवार होकर कटघोरा बस स्टैंड और फिर कटघोरा से अंबिकापुर बस से गया। अंबिकापुर में सीसीटीवी कैमरों के मदद से पता चला कि आरोपी ने एक एटीएम से रुपए निकाला है। सीसीटीवी कैमरे में 2 लोग दिखाई दिए। आरोपी ने अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था किंतु साथी का चेहरा खुला था। मुखबिर ने पहचान कर बताया उक्त व्यक्ति को आरोपी का ममेरा भाई तबरेज खान बताया। तबरेज खान भी घर से फरार मिला। स्थानीय मुखबिरों और बस एजेंटों ने बताया कि आरोपी 26 दिसंबर को बस से बनारस होकर गया है। टीम बनारस होकर अहमदाबाद पहुंची, किंतु पुलिस के आने की सूचना तबरेज खान ने दे दिया था। 
28 दिसंबर को आरोपी ने पुणे स्थित रेलवे स्टेशन के पास से अपने अकाउंट से पैसा निकाला। एक टीम तत्काल पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। मुखबिर ने बताया कि तबरेज खान रायपुर गया है जो आरोपी को भगाने का प्रबंध कर रहा है। आरोपी व सहयोगी के आवागमन के रास्ते का पता लगाते हुए टीमों को नागपुर-दुर्ग हाईवे पर आने वाली बसों को चेकिंग करने के लिए राजनांदगांव रवाना किया गया। आखिरकार आरोपी शाहबान खान व सहयोगी तबरेज खान को राजनांदगांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
0 दूसरे लड़के को पसंद करने लगी थी युवती 
आरोपी शाहबान खान ने बताया कि वह पूर्व में सिटी बस में कंडक्टर था, उसी बस में मृतिका आना-जाना करती थी जहां से दोनों की पहचान हुई। आरोपी कोरबा से अहमदाबाद काम करने चला गया तो मृतका किसी दूसरे लड़के को पसंद करने लगी, जिसे वह कई बार मना किया था किंतु नहीं मानने पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में फंसकर समझाने की नीयत से कोरबा आया और मृतका के घर जाकर मिला। मृतका किसी दूसरे से प्रेम संबंध होने से इंकार करती रही तब गुस्से में आकर उसने युवती की हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों शहबान खान उफ़र् बाबू पिता स्व. अब्दुल रज्जाक खान 28 वर्ष निवासी ग्राम रूपसेरा (भड़िया ) थाना बगीचा जिला जशपुर व तवरेज खान उफ़र् छोटू पिता अयूब खान 21 वर्ष साकिन लरंगा थाना सन्ना जिला जशपुर को जेल दाखिल करा दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *