कोरबा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को सूरत के न्यायालय द्वारा एक प्रकरण में 2 वर्ष की सजा सुनाई गई है। इस सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस तरह की कार्यवाही के बाद देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार और भाजपाईयों के खिलाफ कांग्रेस और उसके अनुषंगी संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कोरबा में भी युवा कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन किया।


युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा महासचिव मधुसुदन दास के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल कुंज टीपी नगर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में युकांई झंडा और पोस्टर लिए दीनदयाल कुंज में जा घुसे और यहां नारेबाजी करते हुए गेट के निकट टायर जलाया। इसके बाद परिसर में प्रवेश कर केन्द्र सरकार विरोधी नारे लगाए व कुछ युकांईयों ने कार्यालय भवन की शिलापट्टिका एवं यहां लगे पार्टी के फ्लेक्स पर कालिख फेंका। एक-दो युवाओं ने फ्लैक्स को फाड़ दिया। प्रदर्शन को उग्र होते देख पुलिस ने यहां से सभी को बाहर खदेड़ा। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और युकांईयों के बीच झूमा-झटकी भी हुई। प्रदर्शनकारियों को बाहर करने के बाद मुख्य द्वार को बंद कर पुलिस तैनात रही। कुछ देर तक यहां बैठकर नारेबाजी करने के बाद युकांई रवाना हो गए। पुलिस द्वारा ऐहतियात के तौर पर चौकसी बढ़ाई गई है। राहुल गांधी के विरूद्ध की गई कार्यवाही को कांग्रेसियों और युकांईयों ने अनुचित बताते हुए कहा कि  यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *