कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आह्वान पर मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता पाटले के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को गेवरा बस्ती में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
कुसमुण्डा क्षेत्र के धरमपुर गेवरा बस्ती शक्ति केंद्र स्थित बूथ क्रमांक 154 में पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिन 25 दिसंबर को श्रीमती पाटले सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वर्ष 2022 के मन की बात का अंतिम संस्करण सुना। सुनीता पाटले ने कहा कि परमाणु पोखरण परीक्षण भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुआ था जिसका नाम शक्ति दिया गया। इसी कारण गेवरा बस्ती शक्ति केंद्र के बूथ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर अटल चौक का निर्माण इनके शासनकाल में कराए गए थे।