कोरबा। लोकसभा महासंपर्क अभियान एवं मोदी सरकार के 9वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून 2023 तक होने वाले विशेष जन संपर्क अभियान के कार्यक्रमों को लेकर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक पंचवटी विश्रामगृह सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर प्रभारियों के नामों व कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मोतीलाल साहू ने कहा कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले लोकसभा प्रवास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा के सभी कार्यकर्ता बढ़ चढक़र हिस्सा लें। उन्होंने आगे कहा कि जून माह में केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के संभावित दौरे को लेकर कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं । निश्चित रूप से श्री गिरिराज सिंह के आगमन से कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होगा । उन्होंने केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन संबंधित समितियों का निर्माण एवं प्रभारियों का निर्धारण भी किया ।
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक लोकसभा प्रवास मोतीलाल साहू, लोकसभा संयोजक लखन लाल देवांगन, वरिष्ठ विधायक रामपुर ननकीराम कंवर, संयोजक विशेष जनसभा संपर्क लोकसभा श्रीमती चंपा देवी पावले, संयोजक विशेष जनसंपर्क लोकसभा जोगेश लांबा, जिला संगठन प्रभारी कोरबा श्याम बिहारी जायसवाल, जिला संगठन प्रभारी एमसीबी उद्देश्वरी पैकरा, संगठन सह प्रभारी कोरबा गोपाल साहू, श्याम सुंदर अग्रवाल, ज्योति नंद दुबे, रामदयाल उईके, जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो, जिला अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ अनिल केसरवानी, श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, श्रीमती रेणुका सिंह, लखन लाल श्रीवास्तव, कृष्ण बिहारी जायसवाल, संतोष देवांगन, टिकेश्वर सिंह राठिया, चिंटू राजपाल, लालजी यादव, कुंवर सिंह सर्राटी, डमरु बेहरा, प्रदीप सलूजा, नवदीप नंदा, मनोज मिश्रा, अजय कुमार चंद्रा, गिरिवर राठौर विस्तारक कोरबा लोक सभा जीवन पटेल विस्तारक कोरबा विधानसभा, विश्राम सिंह ठाकुर विस्तारक कटघोरा विधानसभा, उपस्थित रहे ।