कोरबा। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 आदर्श नगर पोड़ीबहार के कॉलोनी वासियों ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर बताया कि लगभग 10-12 वर्षों से सघन कॉलोनी बन चुका है लेकिन आज तक अपने मूलभूत सुविधा के लिए कॉलोनीवासी वंचित हैं। 
क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, रोड निर्माण, पक्की नाली निर्माण नहीं होने के कारण कई परेशानियों का सामना कॉलोनी वासियों को उठाना पड़ रहा है। बरसात के दिनों पर कच्ची रोड, घरों के आसपास जल जमाव हो जाता है जिसमें आने-जाने में स्कूली बच्चों, ऑफिस दफ्तर कामकाजी लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण न होने की स्थिति में अधिकांश घरों से अपशिष्ट पदार्थ रोड में आ रहे हैं। रात में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण सुरक्षा का अभाव बढ़ते जा रहा है। महिलाएं शाम होते ही घर से निकलना असुरक्षित महसूस कर रही है। वार्ड 29 आदर्श नगर पोड़ी बहार के समस्त कॉलोनी वासियों ने रूप नारायण कंवर, राधिका कंवर के नेतृत्व में निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपा। इस दौरान बिहारी लाल सिदार, मुकेश कुमार कंवर, समारु लाल बरेठ, रुपनारायण कंवर, सविता सिंह, हेमलता साहू, प्यारे लाल साहू, रेशम लाल कंवर, नीर सिंह, मोहन कंवर, वर्तिका पटेल, नरेंद्र सिंह सिदार, मिलाप प्रसाद पाण्डेय, रतन सिंह कँवर, रानी राय, नरेंद्र रात्रे, विकाश गोन्दे, कमलेश पटेल, एलएस कंवर, नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *