प्रचार रथ को महापौर ने दिखाई हरी झंडी


कोरबा। महापौर राज किशोर प्रसाद ने आज मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ सह सघन कुष्ठ एवं नेत्र ज्योति अभियान 8वें का चरण का शुभारंभ प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एन. केसरी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा एवं जिला नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण डॉ. सुमित गुप्ता, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर श्री राज किशोर प्रसाद एवं सीएमएचओ डॉ. केसरी नेे जनप्रतिनिधियों एवं जन समुदाय से आयोजित होने वाले मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ सह सघन कुष्ठ एवं नेत्र ज्योति अभियान सर्वे में अपना सहयोग प्रदान करने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। 
सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया मुक्त अभियान जिले में 15 जून से 10 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी। कुल लक्षित जनसंख्या 33,136 में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान 2023 का 8वां चरण चलाया जाएगा। इन ग्रामों में सभी व्यक्तियों की मलेरिया जांच आर.डी किट के द्वारा किया जाना है। मलेरिया पॉजिटिव आने की स्थिति में तुरंत मलेरिया की दवाइयां खिलाई जाएगी। कुष्ठ खोज अभियान के तहत जिले के समस्त ग्रामों में मितानिनों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान किया जा रहा है। संभावित मरीजों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर जांच एवं उपचार किया जाएगा। इसी प्रकार नेत्र ज्योति अभियान के तहत वर्तमान में घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन के द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान नेत्र से संबंधित मरीजों की सूची व जानकारी सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा संबंधित विकासखण्ड के नेत्र सहायक अधिकारी को दी जाएगी एवं नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा जांच कर पुष्टि की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *