प्रेक्षक सी. के. जमातिया, प्रियतु मण्डल सहित व्यय और पुलिस प्रेक्षक जिले में कर रहे भ्रमण


कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सहित व्यय और पुलिस प्रेक्षक कोरबा जिले में मतदान केंद्र, स्थैतिक निगरानी दल-चेकपोस्ट आदि का अवलोकन कर रहे हैं। वे ग्रामीणों से मुलाकात कर शत-प्रतिशत् मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा हेतु नियुक्त प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री सी.के.जमातिया ने आज पाली-तानााखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री जमातिया ने मतदान केंद्र क्रमांक 178 प्राथमिक शाला सिंघिया, प्राथमिक शाला तुमान मतदान केंद्र क्रमांक 120, प्राथमिक शाला बरबसपुर मतदान केंद्र क्रमांक 141, कटोरी नगोई मतदान केंद्र क्रमांक 91, मतदान केंद्र क्रमांक 88 जटगा, मतदान क्रेंद्र क्रमांक 01 अमझर, मतदान क्रें्रद्र क्रमांक 35-36 पोड़ीकला का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने पोड़ीकला मतदान केंद्र में रैम्प तथा लाईट की व्यवस्था के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री ओर.एन हरिप्रसाद राव ने स्थैतिक निगरानी दल मोरगा चेकपोस्ट तथा शिकायत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा पुलिस आब्जर्वर द्वारा बगदेवा में स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट नाका की जांच की गई। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे। प्रेक्षक ने स्थैतिक निगरानी दल द्वारा चेकपोस्ट के माध्यम से की जा रही जांच का भी अवलोकन किया। इसी तरह कोरबा और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री प्रियतु मण्डल ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटमेर, बरपाली सहित अन्य ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने मतदान केंद्र का अवलोकन करने के साथ ही ग्रामीणों से मिलकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया। 
व्यय प्रेक्षक द्वारा शिकायत मॉनिटरिंग सेल एवं स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण:-
कोरबा जिले में चार विधानसभाओं में कोरबा, रामपुर, पाली-तानाखार एवं कटघोरा के लिए चुनाव आयोग द्वारा पदस्थ व्यय प्रेक्षक श्री ओ. एन हरिप्रसाद राव के द्वारा शिकायत मॉनिटरिंग सेल का गहन निरीक्षण कर विधानसभावार प्राप्त होने वाली विधि शिकायतों के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही उनके द्वारा पाली-तानाखार विधानसभा के दूरस्थ ग्राम मोरगा एवं कोरबी में स्थित स्थैतिक निगरानी दलो के कार्यों की समीक्षा की गई एवं दलो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री राव को डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्री विकास चौधरी द्वारा ऑफलाइन शिकायत/टेलीफोन से प्राप्त शिकायत एन.जी.एस, सी-विजिल/सी.एम.एस आदि माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *