जय प्रकाश साहू / कटघोरा
कटघोरा नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 1 (एसएलआर सेंटर )मणि कंचन केंद्र पर मुकुटधर पांडे महाविद्यालय व बालक उत्तर माध्यमिक के छात्रों को डोर टू डोर कलेक्शन व कचरे का निपटारा कैसे करें,एंव जैविक खाद ,कंपोस्टिंग खाद तैयार करने की विधि विषयों पर विस्तृत जानकारी इंजीनियरों के माध्यम से छात्र छात्राओं को दी गई ,ताकि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखा जा सके व स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जा सके, आमतौर पर देखा गया है कि लोग कचड़ो को घर के बाहर या आस-पास ही फेंक देते हैं जिससे गंदगी व प्रदूषण फैलने का खतरा बना रहता है नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सीएमओ प्रवेश चंद्र कश्यप उप अभियंता चंद्र प्रकाश जायसवाल ,रंजना शर्मा , पुष्पा वर्मा ,सलीम खान ,फराज खान महाविद्यालय के प्रोफेसर विद्यालय के शिक्षक नगर पालिका के कर्मचारी वं सफाई मित्र एव छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।