कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
कोरबा। जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर ग्राम मोरगा-केंदई के मध्य एक बस पलट गई। रविवार तड़के करीब 5.30 बजे हुए हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं डेढ़ वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। घायलों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
जानकारी के अनुसार राजहंस सर्विस की बस क्रमांक सीजी-15 एबी 0706 कोरबा से पटना के मध्य संचालित हो रही है। पटना से सवारियों को लेकर इस बस का चालक कोरबा के लिए रवाना हुआ था कि रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा से केंदई के मध्य कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे मार्ग पर यह बस पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क पर आए भैंस से बचने के चक्कर में हुआ लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण भैंस को टक्कर मारते हुए बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना डॉयल 112 और मोरगा पुलिस को दी। मौके पर ग्रामीण भी पहुंच चुके थे और भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद करने लगे।
इस बस में डेढ़ वर्ष की मासूम उमे अदीबा, उसके पिता अब्दुल वाहिद व मां आरजू फातिमा भी सवार थे जो अंबिकापुर से चोटिया आ रहे थे। इस हादसे में इन तीनों के अलावा दीपक ठक्कर, गिरी देवी, अरुण कुमार और धीरज सिंह को गंभीर चोट आई है। चोटिल मासूम को ईलाज के लिए लेकर माता-पिता चोटिया चौक स्थित हमदर्द क्लिनिक पहुंचे। यहां मासूम बच्ची बेहोशी की हालत में थी जिसे तत्काल पोड़ी-उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर घायलों में शामिल एक महिला का हाथ कट गया है व एक अन्य यात्री को पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना पर मोरगा चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे थे। इस मामले में नईम की रिपोर्ट पर राजहंस बस के लापरवाह चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मासूम के शव को वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।
0 अज्ञात वाहन ने मजदूर को दी मौत
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुड़बुड़ स्थित एसईसीएल की खदान के सामने पाली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने एक मजदूर को मौत की नींद सुला दिया। बताया गया कि ओमप्रकाश खुसरो 55 वर्ष ग्राम दमिया में निवासरत है। वह अपने पुत्र मनोहर सिंह के साथ रोजी-मजदूरी करता है। पिता-पुत्र राघवेन्द्र ढाबा के सामने एक घर में दीवार खड़ी करने का काम कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे मनोहर अपने मोटरसायकल में प्लास्टिक का डब्बा और बोरी को छोड़ने के लिए ग्राम दमिया स्थित घर जा रहा था कि बुड़बुड़ खदान के सामने उसे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। डॉयल 112 की टीम ने उसे पाली सीएचसी मृत हालत में पहुंचाया। ओम प्रकाश की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।