कोरबा। ग्राम बेंदरकोना निवासी हर कुमार पटेल ने कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत की है कि ग्राम बेंदरकोना स्थित भूमि खसरा नंबर 254/3 व 254/1 का पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण के लिए अधिग्रहित किए जाने के बाद भी मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है।
शिकायत में हर कुमार पटेल पिता स्व. बुधराम ने बताया कि ग्राम बेंदरकोना में उसके स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 254/3 व 254/1 कुल रकबा 540 वर्गमीटर भूमि का पीएमजीएसवाय सडक़ निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा वर्ष 2020-21 में अधिग्रहण किया गया था। सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद 16 दिसंबर 2021 को भैंसमा तहसीलदार के द्वारा पंचनामा तैयार करते हुए यह उल्लेख किया गया है कि उक्त रकबा का मूल्यांकन कर संपूर्ण राशि आवेदक के बैंक खाते में या चेक के माध्यम से आवेदक को हस्तांतरण किया जाए। यदि अधिग्रहित भूमि में पेड़-पौधा आता है तो उसका भी मुआवजा कृषक को दिया जाएगा। इस प्रकार उक्त भूमि में 12 नग कटहल का पेड़, 11 नग बेल का पेड़, 11 नग सागौन का पेड़, 5 नग आम का पेड़, 4 पपीता तथा बाउंड्रीवाल के भीतर गोभी, टमाटर आदि की फसल भी प्रभावित हुई है। हर कुमार पटेल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के बाद कई बार शिकायत करने के बाद भी आज दिनांक तक उसे मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। उसने कलेक्टर से शिकायत कर मुआवजा प्रदाय कराने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *