कोरबा। स्थानीय बेरोजगारों व श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बालको के सीईओ व एचआर हेड के घर का भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने घेराव करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर प्रबंधन को चेतावनी देते हुए मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की अपेक्षा जाहिर की है। 
भरतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिह ने बताया कि बाल्को प्रबन्धन को पूर्व में एक पत्र दिया था जिसके अंतर्गत बाल्को के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बेवजह परेशान करने, नौकरी छोडऩे की धमकी देने, स्थानीय भर्ती जैसे-बीएससी, इंजीनियरिंग, बीकॉम पिछले 2008 से अभी तक नहीं हुआ, उसको जल्द प्रारंभ करने की बात कही गई थी। साथ ही श्रमिकों के प्रमोशन पॉलिसी को ठीक करना, राखड़ की समस्या जैसे विभिन्न मुद्दों पर बाल्को प्रबन्धन को 10 दिन पूर्व अवगत कराया गया था किंतु बाल्को प्रबन्धन के द्वारा उपरोक्त पत्र पर गंभीरता पूवर्क विचार नहीं किया गया इसलिए बाल्को में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय जिला भाजपा द्वारा लिया गया है।
0 चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा
11 जुलाई 2023 को मानव संसाधन प्रमुख के घर का घेराव एवं महिला मोर्चा द्वारा उनको चूड़ी-बिंदी पहनाने का कार्यक्रम, 13 जुलाई को प्रसाशनिक प्रमुख के निवास का घेराव, 15 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निवास का घेराव एवं भजन कीर्तन कर उनको सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना का कार्यक्रम, 16 जुलाई को सभी प्रमुख अधिकारियों के घर में जाकर राखड़ भेंट किया जाएगा, 17 जुलाई को राखड़ परिवहन बन्द कर बाहरी ठेकेदारों को भगाने का कार्यक्रम उपरांत 20 जुलाई को बाल्को प्लांट को अनिश्चित कालीन बंद किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कोरबा व बालको क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इन आंदोलन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में आकर सफल बनावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *