कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सराईपाली बुड़बुड़ परियोजना खदान में कार्यरत ठेका कामगारों के एचपीसी रेट संबंध में कोरबा सीजीएम कार्यालय में बैठक की गई। परियोजना प्रभावित ग्रामीणों ने ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति बुड़बुड़ इकाई के नेतृत्व में सबएरिया मैनेजर के दफ्तर का घेराव और प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा था। प्रबंधन द्वारा मंगलवार को ऊर्जाधानी संगठन, स्टार एक्स कंपनी प्रबंधन और एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक की उपस्थिति में बैठक कराई गई। स्टार एक्स कंपनी के अधिकारी को आदेशित किया गया कि ठेका मजदूरों के लिए एचपीसी रेट लागू करें, कंपनी प्रबंधन ने एचपीसी रेट 1 दिसंबर से लागू कर देने की बात कही है। इस निर्देश और आश्वासन से प्रभावित ठेका कामगारों में हर्ष व्याप्त है। बैठक में तिरिथ राम, केशव, चंदन सिंह बंजारा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष चौहान, दीपक यादव, अशोक देवांगन, सीताराम बंजारा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ऊर्जाधानी संगठन के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने दी है।