कोरबा। बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतर अंक अर्जित किए हैं। स्कूल के विद्यार्थियों ने अधिकतम 99.8 फीसदी तक अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्राचार्य पीपी बारिक द्वारा विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जारी किए गए परिणामों में नर्सरी में प्रथम स्थान पर आयशा कंवर, द्वितीय स्थान पर अनुग्रह मसीह व तृतीय रेशम खैरवार रहे। पीपी 1 में दृष्टि खैरवार प्रथम, सुनील चंद्रा द्वितीय, चहक साहू तृतीय, पीपी 2 में रिवांश वस्त्रकोटी प्रथम, अभिमन्यु सिंह द्वितीय, अवि देवांगन तृतीय, कक्षा पहली में अल्पना साहू प्रथम, देवांश चौबे द्वितीय, खुशी तोमर तृतीय, कक्षा दूसरी में याज्ञा साहू प्रथम, अभिषेक दास महंत द्वितीय, भूमिका राठौर तृतीय, कक्षा तीसरी में योगेश पटेल प्रथम, अंजलि यादव द्वितीय, अंशिका देवांगन तृतीय, कक्षा चौथी में आर्यन रजक प्रथम, भाव्या साहू द्वितीय, आराधना साहू तृतीय, कक्षा 5 वीं में ओम भोज प्रथम, आलोक साहू द्वितीय व संयुक्त तीसरे स्थान पर मयंक मानिकपुरी व प्राची रहे हैं। माध्यमिक कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा 6वीं में चांदनी साहू प्रथम, संस्कार देवांगन द्वितीय, संस्कृति तृतीय, कक्षा 7वीं में चांदनी भगत प्रथम, सागर बरेठ द्वितीय, काजल देवांगन तृतीय व कक्षा 8वीं में भारती साहू प्रथम, ईशा मानिकपुर द्वितीय व अयान खान तीसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल कक्षा 9वीं में अनमोल साहू प्रथम, श्रेया बंजारे द्वितीय, दुर्गा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11वीं गणित संकाय में निशा शर्मा प्रथम, तीशा धीवर द्वितीय, अभिलाष साहू तृतीय, विज्ञान संकाय में आस्था साहू प्रथम, संध्या यादव द्वितीय व राधिका महिलांगे तृतीय स्थान पर रहीं।
0 वाणिज्य संकाय में कोमल प्रथम
वाणिज्य संकाय में कोमल चंद्रा प्रथम, आयुष्मान चौहान द्वितीय व संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर जतिन श्रीवास व रायना रहे हैं। विद्यालय के परीक्षा परिणाम के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में रैंक होल्डर विद्यार्थियों को अंक सूची, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान परीक्षा प्रभारी एम बारिक, शिक्षिका अभिलाषा अनंत, पुष्पा साहू, शबाना खान, अश्मा खान, पूर्णिमा किंडो, एम देवांगन, आरआर साहू, पी नंदी, राजेश नंद, व्ही सिन्हा, रेवती साहू सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।