बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. रायपुर से लेकर बिलासपुर तक कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने के लिए खड़े एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Nitrosun Tablet
जब्त टेबलेट

सरकंडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय साहनी (उम्र 26 वर्ष) का एक व्यक्ति जो सकरी के पास रहने वाला है. वह नूतन चौक सरकंडा में नाइट्रोसन टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा है और ग्राहक के इंतजार में खड़ा है. इसकी सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस ने अपने टीम के साथ घेराबंदी की और युवक को पकड़कर कडाई से पूछताछ की. इस दौरान युवक ने बताया कि नाइट्रोसन टेबलेट बिक्री करने की नियत से वो यहां पर खड़ा है.

400 नाइट्रोसन टेबलेट जब्त

पुलिस ने युवक के पास से 400 नाइट्रोसन टेबलेट जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 10 हजार रूपये बताई जा रही है. प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने के अपराध में सरकंडा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई की.

नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जिले में नशे को लेकर लगातार पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं, जिसके बाद से पूरा पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ नजर बनाई हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *