कोरबा। भारत एल्यूमिनियम कर्मचारी शिक्षण समिति इंटक बालको द्वारा संचालित बाल सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय बालको में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आरके नामदेव, तामेश्वर निषाद, राकेश चंद्रा, प्राचार्य एसके कौशिल व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया गया। केजी 1 में प्रथम कु. दीपिका यादव, द्वितीय जय दास महंत, तृतीय गौसिया परवीन, केजी-2 में प्रथम रुद्र चौहान, द्वितीय दिव्या सिंह मरकाम, तृतीय शशी राठौर, कक्षा पहली में प्रथम आलिया, द्वितीय स्वतन मुंडा, तृतीय माही यादव, कक्षा दूसरी प्रथम रीमा प्रजापति, द्वितीय मनीष केरकेट्टा, तृतीय सौरभ यादव, कक्षा तीसरी प्रथम वासु साहू, द्वितीय आयुषी शर्मा, तृतीय लक्ष्मण चौहान, कक्षा चौथी प्रथम दीपांजलि टेकाम, द्वितीय डिंपी महंत, तृतीय प्रज्ञा महंत, कक्षा पांचवी में प्रथम अस्मिता यादव तथा लोकेश शाह, द्वितीय सोहम श्रीवास, तृतीय अर्पिता पांडेय, कक्षा छठवीं प्रथम कैथी तथा आयुष यादव, द्वितीय टिकेश्वर साहू तथा हिमेश कुमार, तृतीय हेमा साहू, कक्षा सातवीं प्रथम महक यादव, द्वितीय मधु साहू, तृतीय हर्षिता राठौर, कक्षा आठवीं प्रीती महंत, द्वितीय साक्षी टेकाम तथा प्रियांशु भारद्वाज व लव कुमार साहू, तृतीय किरण साहू, कक्षा 9वीं प्रथम विद्याका यादव, द्वितीय नेहा कश्यप, तृतीय ग्रेसी धीरहे, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान समूह में प्रथम ज्योति यादव, द्वितीय निशिका जलतारे, तृतीय गौरी उपाध्याय, वाणिज्य समूह में प्रथम सुहानी राजपूत, द्वितीय अनमोल सिंह, तृतीय खुशी खातून रहे। परीक्षा प्रभारी श्रीमती चंद्रकला साहू ने अपने अनुभव साझा कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *