0 एक चालक गिरफ्तार, दूसरा फरार, दो ट्रकों में लदा 1.80 करोड़ का एल्युमिनियम जप्त


कोरबा। बालको से निकला एल्युमिनियम गंतव्य पर नहीं पहुंचा। एक करोड़ 80 लाख रुपए का एल्युमिनियम रास्ते से गायब हो जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई और अंतत: दो ट्रकों में लदा पूरा का पूरा एल्युमिनियम दिल्ली से बरामद कर लिया गया। एल्युमिनियम परिवहन कर रहे एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा फरार हो गया।
इस मामले की रिपोर्ट ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रायपुर में मैनेजर बनी सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई थी कि 21 अप्रैल को ट्रक नंबर जीए-12 बीएक्स-9094 के ड्रायवर जीत पटेल के द्वारा 29.280 एमटी एल्युमिनियम ट्रक में लोड कर जिसका कीमत 8991742/-रूपये एवं 22 अप्रैल 2024 को ट्रक जीजे-17 एक्सएक्स-0542 के ड्रायवर अरविंद के द्वारा ट्रक में 29.334 एमटी एल्युमिनियम जिसका कीमत 9008325/-रूपये को बालको प्लांट से एल्युमिनियम लोड कर ईस्टर लाईट पावर ट्रांसमिसन लिमिटेड सिलवासा गुजरात में एल्युमिनियम को खाली करने के लिए निकले लेकिन पहुंचे नहीं।  बालकोनगर थाना में धारा 406 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
0 पूरा एल्युमिनियम बरामद होने से बड़ी राहत
इस मामले में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती एल्युमिनियम को खपाने और गलाने से पहले बरामद करने की थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जांच तेज करते हुए हर एंगल से पड़ताल शुरू की गई। अंतत: जानकारी मिली कि उक्त दोनों ट्रकों का एल्युमिनियम रास्ते में दूसरे ट्रक क्रमांक-आरजे 52जीए 9622 एवं एचआर 38 एसी 8899 में पल्टी कर खपाने के लिए दिल्ली से हरियाणा ले जाया जा रहा है। बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली रवाना की गई। दिल्ली पुलिस के सहयोग से एक ट्रक के चालक नासिर पिता रफीक 23 वर्ष निवासी फिरनी रास्ता जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया। बालको पुलिस ने दोनों ट्रकों सहित लदा एल्युमिनियम जप्त कर चालक को कोरबा लाया। प्रकरण में धारा 381 (क्लर्क या नौकर द्वारा मालिक के कब्जे की संपत्ति चोरी करना), 411 (चोरी की संपत्ति खरीदना) व 34 भादवि पृथक से जोड़ी गई है तथा इस पूरे वारदात में संलिप्त पूर्व के दोनों ट्रकों के ड्रायवर व अन्य की तलाश की जा रही है। प्रकरण को सुलझाने में एएसआई धनंजय जाटवर, प्रधान आरक्षक राजनारायण सिंह, आरक्षक सलामुद्दीन हवारी व संजीव सिंह का विशेष योगदान रहा।
0 पूरा चैनल पकड़ाने पर हो सकता है बड़ा खुलासा
एल्युमिनियम की अफरा-तफरी के इस पूरे चैनल को दबोचने की कवायद जारी है। पूरा चैनल पकड़ में आने पर सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं। ट्रांसपोर्टिंग के इस मामले में फस्र्ट पार्टी ट्रक मालिक कांति भाई भुज हैं, इन्होंने सेकेण्ड ऑनर के तौर पर गाडिय़ों की देखरेख के लिए धर्मराज को रखा है जो गुजरात से काम करता है और थर्ड ऑनर रमेश भाई अहमदाबाद से काम देखता है। रमेश भाई ने कोरबा के ट्रांसपोर्टर संजय कुमार गुज्जर से संपर्क कर गुजरात की ओर का कोई लदान होने की जानकारी दी। संजय ने सिलवासा के लिए एल्युमिनियम लदान के बारे में बताया तब बिलासपुर से गाड़ी भेजी गई। 21 अप्रैल को संजय के जरिये दो ट्रक एल्युमिनियम लेकर रवाना हुए, इसके बाद 25 अप्रैल तक संजय की बातचीत ट्रकों के ड्रायवर से होती रही और 27 अप्रैल तक रमेश भाई से टेलीफोनिक संपर्क  रहा। अंतिम बार रमेश ने धोलिया महाराष्ट्र में ट्रक के सामने बकरा आ जाने के कारण पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने की जानकारी दी और फिर रमेश का नंबर बंद बताता रहा। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क को तलाशने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *