सेंट्रल छत्तीसगढ़ समाचार का असर:-

सुतर्रा से कटघोरा बायपास की जर्जर हालत को बंनाने में जुटा ठेकेदार

किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाया था आरोप, P W D ने मामले को लिया संज्ञान में

सुतर्रा से कटघोरा बायपास की हालत बद से बत्तर हो गई है जिसे बने अभी कुछ ही महीना हुआ था और चालू हुए मुश्किल से 1 महीना हो हुआ था लेकिन कई जगह से रोड उखड़ गई है। इस विषय पर जब मीडिया कोरबा किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश डिक्सेना जी के पास इस बदत्तर रोड के विषय पर पूछा तो उन्होंने कहा था इस रोड को बने हुए अभी कुछ महीने हुआ है तथा चालू हुए मुश्किल से एक महीना हुआ है लेकिन जगह जगह रोड उखड़ गई है इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान दिख रहा है तथा एस के एन्ड कंपनी के द्वारा बना कर जनहित को सौपा गया था। लेकिन सड़क पूरी तरह से घटिया बनी है संकेत बोर्ड का पिल्लर कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।जहां आज केंद्र सरकार पूरे राज्यों में सड़क का जाल बिछाने का दावा कर रही वहीं प्रदेश में तथा हमारे अपने जिले में सड़क के नाम पर विभाग द्वारा पैसों का बंदरबांट हो रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। वही सुतर्रा सरपंच से जानकारी लेने पर उन्होंने भी कहा था कि सड़क बहुत ही घटिया तरीके से बनी है
सेंट्रल छत्तीसगढ़ न्यूज़ इस समाचार को सक्रियता से प्रकाशित करने के बाद पी डब्ल्यू डी विभाग ने इस मामले को संज्ञान में लिया और अब बायपास सड़क को सुधारने का काम चालू कर दिया गया है अब शायद इस जर्जर हो चुकी सड़क को मरम्मत कर दिए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *