कोरबा। समय रहते सजग हुआ बाइक चालक सर्पदंश का शिकार होने से बच गया। सर्पमित्र जितेन्द्र सारथी ने बाइक में घुसे कोबरा का सफल रेस्क्यू किया।
बताया गया कि ढेलवाडीह का निवासी नरेंद्र पात्रे कल रात तकरीबन 9.30 बजे जिला अस्पताल से वापस लौट रहा था कि ग्राम दादर खुर्द मार्ग से गुजरते वक्त उसको लगा की पैर में कोई चढ़ रहा है। उसने गाड़ी चलाते पैर की ओर देखा तो एक सांप पैर पर चलता नजर आया जो ऊपर चढऩे की कोशिश कर रहा था। यह देख नरेंद्र तुरंत गाड़ी से कूद गया। आसपास खड़े लोग दुर्घटना की आशंका से वहां दौड़े चले आए जिन्हें बताया कि गाड़ी में सांप है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया। जितेंद्र सारथी ने थोड़ी देर में मौके पर पहुंचकर मैकेनिक की मदद से गाड़ी की सीट और टंकी को खुलवाया तो देखा कि कोबरा सांप पेट्रोल टंकी के नीचे बैठा है। बड़ी सावधानी से जैक रॉड की मदद से बाहर निकाल पाने में कामयाब हुए तक जाकर गाड़ी मालिक के साथ आम जनों ने राहत की सांस ली। आमजनों से रेस्क्यू पर धन्यवाद ज्ञापित किया फिर कोबरा सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि सांप ने पैर पर चलने के बावजूद काटा नहीं क्योंकि जब तक सांप को खतरा महसूस नहीं होता, वह इन्सान को नुकसान नहीं पहुंचाता। इस तरह की घटना से लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है कि स्कूटी, बाइक चालू करने से पहले अच्छे से जांच कर लेवें।