10 जनवरी तक सम्पूर्ण बकाया राशि जमा करने की हिदायत
कोरबा। निगम आयुक्त ने राजस्व वसूली के प्रति कड़ा रूख अख्तियार किया है। उनके निर्देश पर नगर पालिक निगम ऐसे 100 बड़े बकायादारों जिन पर 1 लाख रूपये से अधिक की राशि बकाया है, सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है। इन 100 बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करते हुए निगम द्वारा इन्हें बकाया कर राशि जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है। यदि उनके द्वारा 10 जनवरी तक सम्पूर्ण बकाया राशि निगम केाष में जमा नहीं कराई जाती तो नियमों के तहत कुर्की आदि की कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में इन अधिकांश बकायादारों को निगम द्वारा नियमानुसार अभियाचन बिल, डिमांड नोटिस व वारंट आदि जारी किए गए है, साथ ही नोटिस व वारंट जारी भी किए जा रहे हैं।
0 सृष्टि इंस्टीट्यूट सहित 17 बड़े बकायादारों के नाम
आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि निगम के 17 ऐसे बकायादार हैं, जिन पर 3 लाख रूपये से लेकर 12 लाख रूपये तक की राशि बकाया है, ऐसे बकायादारों में वार्ड क्र. 32 में सृष्टि इस्टीट्यूट 12,36,287 रूपये, वार्ड क्र. 10 में अशोक कुमार मोदी 7,07,466 रूपये, रामभगत मित्तल 7,69,842 रूपये, मोहनलाल अग्रवाल 7,96,801 रूपये, शकुंतला देवी 5,87,520 रूपये, वार्ड क्र. 12 में बलविन्दर सिंह 6,78,944 रूपये, वार्ड क्र. 2 में भूमि स्वामी शिवम मोटर्स भवन स्वामी अनमोल मोटर्स कैलाश गुप्ता 7,19,480 रूपये, संजय कुमार अग्रवाल महेन्द्र सर्विस आटो सेंटर 4,76,010 रूपये, गुलशन अरोरा 3,19,521 रूपये, वार्ड क्र. 16 में एस.के. इंडस्ट्रीज श्रीमती शैल खरे 3,72,917 रूपये, कृष्णा इंडस्ट्रीज 3,44,037 रूपये, वार्ड क्र. 22 निवासी सत्यनारायण जायसवाल 6,58,773 रूपये, श्रीमती भानू मलिक श्याम मलिक सजल मलिक सुजीत मलिक 4,11,670 रूपये एवं 1,35,428 रूपये, वार्ड क्र. 25 निवासी विष्णु अग्रवाल 6,61,435 रूपये, वार्ड क्र. 29 निवासी साहेब अली रिजवी 5,62,844 रूपये, वार्ड क्र. 35 निवासी राकेश मुकेश व राजेश 3,88,965 रूपये, वार्ड क्र. 48 निवासी सूर्यभवन सिंह 3,17,660 रूपये आदि बकायादार शामिल हैं। इसी तरह एक लाख से लेकर 3 लाख रुपए से अधिक के 100 बकायादारों के भी नाम नगर निगम ने सार्वजनिक किए हैं।