कोरबा। भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई विकास संस्थान, रायपुर द्वारा प्रोक्योरमेंट एवं मार्केटिंग सपोर्ट पर नेशनल वर्कशॉप टीपी नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केके डोंगरे चीफ इंजीनियर, सीएसपीजीसीएल कोरबा थे। श्री डोंगरे ने बताया कि सीएसपीजीसीएल द्वारा एमएसएमई इकाईयों से खरीदी तथा उन्हें दी जाने वाली सिक्योरिटी डिपाजिट व ईएमडी छूट पर एमएसएमई संघों के सुझावों को अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा। राजीव एस संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख ने बताया कि उद्यमियों को इस कार्यक्रम में प्रोक्योरमेंट, मार्केटिंग तथा एक्सपोर्ट व पैकेजिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसका वे अवश्य लाभ उठाएं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक संजीव सुखदेवे ने इस कार्यक्रम के लिए एमएसएमई विभाग को धन्यवाद दिया। शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर बताया कि छत्तीसगढ़ शासन छोटे व घरेलू उद्योगों के विकास की दिशा में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर हैं। श्रीकांत बुधिया, अध्यक्ष जिला उद्योग संघ ने लिक्विडिटी डैमेज के तहत कोरोना पीड़ित इकाईयों को भी छूट दिए जाने की मांग की। लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष किशोर पटेल ने कहा कि एमएसएमई इकाईयों को एक्सपोर्ट पैकेजिंग, जेम व अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योगेश जैन, अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कहा कि कोरबा में इस तरह के कार्यक्रम इस क्षेत्र के उद्यमियों के लिए और आयोजित होने चाहिए।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग कोलकाता के ऋषु गौतम ने एक्सपोर्ट पैकेजिंग, माडर्न पैकेजिंग टेक्नालॉजी पर जानकारी प्रदान की। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन-मुंबई की ओर से सुश्री ऋषु मिश्रा ने एक्सपोर्ट से संबंधित विभिन्न पहलुओं को बताया। सीएसपीजीसलएल के अधिकारी ने एमएसएमई इकाईयों से खरीदी व भुगतान की जानकारी देते हुए एमएसएमई इकाईयों की समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। जेम के अधिकारी अमित उपाध्याय ने जेम रजिस्ट्रेशन, एनएसआईसी के अधिकारी ने एमएसएमई मार्ट तथा एससी-एसटी हब पर जानकारी दी। एनएमडीसी के आदर्श राठौर ने एनएममडीसी के प्रोक्योरमेंट एवं वेन्डर रजिस्ट्रेशन पर विस्तृत जानकारी दी। एमएसएमई विकास संस्थान, रायपुर के उपनिदेशक एलके परगनिहा ने एमएसएमई सेक्टर के लिए भारत सरकार की योजनाओं जैसे पीएमएस स्कीम, आईसी स्कीम, बारकोड रिएम्बर्समेंट आदि की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में लगभग 160 उद्यमियों ने भाग लिया।