रविशंकर शुक्ल नगर में आयोजित हो रही भागवत कथा
कोरबा। चिल्ड्रन पार्क रवि शंकर शुक्ला नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस वृंदावन के प्रख्यात भागवत प्रवक्ता श्री हित ललित वल्लभ जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुर जी की विशेष कृपा है जिस वजह से आप भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं।
महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं कुछ सीखना चाहते हैं तो कथा में कथा के प्यासे बनकर आए अपने हृदय को रिक्त रखें तभी कथा हृदय पटल पर उतरेगी। प्रभु तो सत्य और सर्वेश्वर हैं जो सृष्टि की रचना करते हैं पालन करते हैं और समय-समय पर संहार भी करते हैं,लेकिन आज मानव भगवान की भक्ति छोडक़र विषय वस्तु को भोगने में लगा है परंतु मानव जीवन का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण की प्राप्ति होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब द्रोपति का चीर दुशासन ने खींचा तब द्रोपति ने अपने बल बुद्धि से अपने आप को बचाने की बहुत कोशिश की अंत में भगवान श्री कृष्ण को याद किया तब भगवान श्री कृष्ण वस्त्र अवतार लेकर प्रकट हो गए और द्रोपदी की लाज बचाई। वृंदावन धाम से पधारे विद्वानों द्वारा प्रात: काल में श्रीमद् भागवत मूल पाठ हो रहे हैं। श्री हित सेवा सहचारी महिला समिति ने श्रद्धालु श्रोताओं से कथा श्रवण करने की अपील की है।