(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब पूरे शबाब पर है. सभी दल प्रचार अभियान में जोरशोर से लग गए हैं. इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में प्रचार अभियान में उतरेंगे. इस बाबत पीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत रोहतास जिले के डेहरी के बियाडा मैदान से करेंगे, जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा. सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा. इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा.’

पीएम मोदी का ट्वीट.

पीएम मोदी का ट्वीट.

इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार को बिहार में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को अपनी पहली रैली नवादा के हिंसुआ में करेंगे, जबकि उनकी दूसरी रैली कहलगांव में होगी. उन्होंने बताया कि हिंसुआ में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी रहेंगे.

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.

इस चुनाव में आरजेडी जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में है, वहीं भाजपा और जेडीयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *