रेलवे मेट के कर्मचारी की मोटरसायकल पार 


कोरबा। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से अज्ञात चोरों ने ट्रेलर, मोटरसायकल से लेकर सूने घरों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सभी मामलों में अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार दीपका बस्ती टावर मोहल्ला निवासी ट्रांसपोर्टर रोहित जैन की टाटा ट्रेलर क्रमांक सीजी -12 एस -6910 को ड्राइवर टेकराम 23 दिसंबर को बिलासपुर से लाकर गोपीचंद पेट्रोल पंप, दीपका के बगल में खड़ी कर अपने घर खिसोरा-पंतोरा चला गया था। 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे पेट्रोल पंप के पास चालक और मालिक गए तो ट्रेलर नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर ट्रेलर को चोरी कर ले गया। पता तलाश में कहीं पता नहीं चला तो रोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराया है।
दूसरी वारदात में रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत वार्ड नं. 21 खपरा भटठा डबरी पारा तालाब के सामने निवासरत पिन्टू कुमार पटेल पिता उमेन्द्र लाल पटेल के घर का ताला तोड़ कर 3 दिसम्बर की रात नगदी करीब 35 हजार, टीवी 22 इंच, कांस के बर्तन, सोना-चांदी के जेवरात सहित कुल 50000 की चोरी की गई। इसी तरह कर्रानारा बरबसपुर थाना उरगा निवासी शिवप्रसाद मिरी रेल्वे मे मेट का कर्मचारी है। 30 दिसंबर को अपने मोटर सायकिल क्र. सीजी 12 एएन 4857 ड्रीम युगा से रेल्वे स्टेशन में काम पर आया था। दोपहर लगभग 12.30 बजे स्टोर के सामने बाइक खड़ी कर स्टोर में खाना खाने चला गया। वापस लौटा तो 10 हजार रुपये कीमती बाइक गायब मिली। 
0 सेंध मारकर घर में चोरी
आजाद चौक दीपका निवासी व एसीबी कंपनी बांधाखार में कार्यरत राजीव सेन 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे घर में ताला लगाकर पत्नी व बच्चों के साथ ग्राम कटघरी थाना अकलतरा गया था। 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे वापस लौटा और ताला खोलकर अंदर गया तो कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे का दिवाल को फोड़ कर अलमारी में रखे जेवरात व नगदी 50,000 रुपये एवं गुल्लक सहित कुल रकम लगभग 62,000 रुपये की चोरी की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *