कोरबा। पुलिस की जांच-पड़ताल से बचकर गांजा बेचने के लिए पैदल निकले गांजा विक्रेता की चालाकी काम नहीं आई। वह पुलिस को देखकर भागने लगा तो दौड़ाकर पकड़ा गया। 30 हजार रुपए कीमती गांजा उससे बरामद हुआ है। बताया गया कि ग्राम जटराज ऊपरपारा निवासी तेरसराम पटेल गांजा बेचने के लिए थैले में रखकर पैदल-पैदल चेकपोस्ट चौक होकर बालको की तरफ जाने के लिए निकला था। इसकी सूचना मिलने पर बालको पुलिस सतर्क हुई और चेकपोस्ट चौक में निगरानी शुरू की। इस दौरान झोला रखा एक व्यक्ति ढेंगुरनाला पुल की ओर से पैदल आते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। झोला की तलाशी में गांजा बरामद हुआ। कुल 2 किलो 115 ग्राम कीमती 30 हजार रुपए का गांजा को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।