कोरबा। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में जिले के शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में स्वीप उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी कॉलेज व स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे जिन्हें स्वीप कार्यक्रम से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई हैं।
स्वीप उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। इस दौरान प्राचार्य व शिक्षकों को अपने स्तर पर मतदाता प्रतिशत में वृद्धि करने की दिशा में प्रयास करने की बात कही गई। प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में निर्वाचक साक्षरता क्लब गठन करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य व जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. साधना खरे ने कहा कि निकट भविष्य में विधानसभा के चुनाव होंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को आगे बढक़र अपना योगदान देना चाहिए। स्वीप कार्यक्रम से जुड़े हम सभी प्राचार्य और शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय और स्कूल में अपने स्तर पर एक-एक निर्वाचकीय साक्षरता क्लब का गठन करें। जिससे मतदाता, मतदान करने के लिए प्रेरित हो। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता की थीम पर विभिन्न गतिविधियां नुक्कड़ नाटक, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध लेखन जैसे आयोजन कराने की बात कही। जिससे कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो एवं अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।